Entertainment

‘थोड़ी दया दिखाओ,’ Maliaka Arora के पिता के सुसाइड केस को लेकर मीडिया पर फूटा विजय वर्मा का गुस्सा

पिता अनिल मेहता (Anil Mehta) के निधन से एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बीते बुधवार को अनिल ने अपनी सोसाइटी की छठवीं मंजिल से कूदकर जान गवां दी। तब से लेकर अब तक तमाम पैपराजी और मीडियाकर्मी एक्ट्रेस के पेरेंट्स के घर के बाहर बने हुए हैं। इस मामले को लेकर अभिनेता विजय वर्मा (Vijay Varma) का गुस्सा फूटा है।

  1. मीडियाकर्मी और पैपराजी पर भड़के विजय वर्मा
  2. मलाइका अरोड़ा के पिता की सुसाइड से जुड़ा है मामला
  3. बुधवार को अनिल मेहता का हुआ था निधन

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिता अनिल मेहता के निधन के बाद एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अमृता अरोड़ा का परिवार गहरे सदमे से गुजर रहा है। बीते बुधवार को अनिल की सुसाइड की घटना फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियो और फोटो सामने आए हैं, जिनमें मलाइका, उनकी मां और छोटी बहन अमृता गम में डूबी हुईं दिखीं।

इसके अलावा 11 सितंबर से ही तमाम मीडियाकर्मी और पैपराजी अभिनेत्री के माता-पिता के घर के बाहर भारी तादाद में बने हुए हैं। इनको लेकर अब अभिनेता विजय वर्मा (Vijay Varma) ने अपनी भड़ास निकाली और सभी से परिवार को इस दुख की घड़ी में अकेला छोड़ने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button