उत्तर प्रदेश
Prayagraj News: कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने सड़क पर उतरे डीएम, चलवाईं ड्रिल मशीन व कुदाल
प्रयागराज कुंभ मेले की तैयारियों के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बुधवार शाम औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क और रेल ऊपरगामी सेतु (आरओबी) के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने लिए और लैब में जांच के लिए भेजा। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
- निर्माण सामग्री की गुणवत्ता खराब होने की आशंका
- मौके से छह नमूने लेकर जांच के लिए भेजे लैब
- अधीनस्थ अधिकारियों को चेतावनी, दिए निर्देश
प्रयागराज। महाकुंभ को लेकर हो रहे निर्माण कार्याें की गुणवत्ता की सच्चाई जानने के लिए बुधवार शाम जिलाधिकारी (डीएम) नवनीत सिंह चहल सड़क पर उतरे। उन्होंने हकीकत परखने के लिए सड़क न केवल कुदाल बल्कि ड्रिल मशीन भी चलवाई।
निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता खराब हाेने की आशंका पर गिट्टी, बालू सहित छह नमूनों को जांच के लिए लैब भिजवाया। साथ ही जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही।