ताजमहल समेत देश के 120 स्मारकों को लेकर वक्फ बोर्ड-ASI में खींचतान, अब आया नया अपडेट
Waqf Amendment Bill 2024 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने वक्फ संशोधन विधेयक-2024 का समर्थन किया है। एएसआइ ने कहा है कि देश के 120 स्मारकों को लेकर वक्फ बोर्ड से खींचतान है। इससे संरक्षण कार्य और देखरेख प्रभावित होती है। वक्फ बोर्ड ने 2005 में ताजमहल को वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया था जिसे एएसआइ ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
- सुप्रीम कोर्ट ने एएसआइ की याचिका पर वक्फ बोर्ड के आदेश पर लगाई थी रोक
- वक्फ संशोधन विधेयक-2024 पर संयुक्त समिति ने मांगी हैं आपत्ति और सुझाव
आगरा। वक्फ संशोधन विधेयक-2024 को लेकर देशभर में चर्चा छिड़ी हुई है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने समिति के समक्ष विधेयक को समर्थन देते हुए फतेहपुर सीकरी और अटाला मस्जिद का हवाला देकर देश के 120 स्मारकों को लेकर वक्फ बोर्ड से खींचतान की बात कही है। इससे संरक्षण कार्य व देखरेख प्रभावित होती है। बोर्ड ने तो वर्ष 2005 में ताजमहल को वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया था, जिसे एएसआइ ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। बता दें वक्फ संशोधन विधेयक-2024 पर संयुक्त समिति ने आपत्ति और सुझाव मांगे हैं।
सुन्नी वक्फ बोर्ड ने वर्ष 2005 में ताजमहल को वक्फ की संपत्ति घोषित किया था। दरअसल, माेहम्मद इरफान बेदार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए ताजमहल को उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की संपत्ति घोषित करने की मांग की थी।