राष्ट्रीय
3 युवकों ने कई बार किया सामूहिक दुष्कर्म, 9वीं की छात्रा हुई गर्भवती; मां की शिकायत पर केस दर्ज
तेलंगाना में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पकड़ा है। इन्होंने नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ कई बार सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पता चला की पीड़िता गर्भवती है। घटना सिद्दीपेट जिले की है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
- घर में आरोपियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म।
- तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले का है मामला।
- तेलंगाना पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा।
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना में नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपियों ने बहला-फुसलाकर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।