Bihar News: बिहार में दर्जनों कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्य की होगी छुट्टी, राजभवन के निर्देश पर होने जा रहा बड़ा एक्शन
बिहार के दर्जनों अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रभारी प्रधानाचार्यों को हटाया जाएगा। जिन प्रभारी प्राचार्य को हटाया जाना है उनमें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के करीब दर्जन भर प्राचार्य भी शामिल हैं। यह कार्रवाई राजभवन के निर्देश पर की जा रही है। इन प्रभारियों को वरिष्ठ शिक्षकों की उपस्थिति में नियुक्त किया गया था। अब 15 दिनों में राजभवन को इस कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट देनी है।
- राजभवन सचिवालय के निर्देश पर कुलपतियों ने शुरू की कार्रवाई की प्रक्रिया
- बिहार में प्रभारी प्रधानाचार्यों पर गिरी गाज, 15 दिनों में मांगी गई रिपोर्ट
पटना। राज्य में दर्जनों अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रभारी प्रधानाचार्य हटाये जाएंगे। इसमें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के करीब दर्जन भर प्रभारी प्राचार्य शामिल हैं।
हटाये जाने वाले प्रभारी प्राचार्य पहले की तरह सहायक प्राध्यापक या एसोसिएट प्रोफेसर हो जाएंगे। ऐसे प्रभारी प्राचार्याें के पद से इसलिए छुट्टी होने जा रही है कि विश्वविद्यालयों ने उनसे वरीय शिक्षकों के रहते हुए उन्हें प्रभारी प्राचार्य की कुर्सी सौंपी थी। इसमें वरीयता को दरकिनार किया गया था।