छत्तीसगढ़विशेषशिक्षा

BHANUPRATAPPUR : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए BEO सदे सिंह कोमरे सम्मानित, जिला कलेक्टर क्षीरसागर ने किया सम्मान

भानुप्रतापपुर । शिक्षक दिवस के अवसर पर भानुप्रतापपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . आयोजन में भानुप्रतापपुर के खंड शिक्षा अधिकारी
सदे सिंह कोमरे को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा सम्मानित किया गया . वहीँ श्री कोमरे की उपलब्धियों पर

सर्व आदिवासी समाज ने शुभकामनाएँ देते हुए लिखा की …

 

“प्रदेश तथा देश गौरान्वित हो रहा है तथा जनमानस आपसे प्रेरणा ले रहे हैं !
निसंदेह यह हम सबके लिए बड़ी उपलब्धि है. आपने लगन एवम कर्मनिष्ठता से आदिवासी क्षेत्र में उपलब्धियों का झंडा बुलंद किया हैं.
बहुत-बहुत बधाइयाँ कोमरे साहब. आप ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करते रहें. हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
हार्दिक शुभकामनाएं “

 

विदित हो की, भानुप्रतापपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सदे सिह कोमरे सर को शिक्षा के क्षेत्र मे अल्प समय पर शासकीय योजनाओ तथा जिला प्रशासन के कार्यक्रम को
अतिशीघ्र सीधे-सीधे अन्तिम लक्ष्य तक पहुंचाने मे अद्भुत मिसाल कायम करने के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया गया है , श्री कोमरे सर ने छात्रों को जेईई, नीट,

एनएमएमएसई,नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, प्रयास विद्यालय मे प्रवेश,एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा, आदि की तैयारी और चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं वहीँ

क्षेत्र में “खुली किताब संस्था” (ओपन लाइब्रेरी ) निर्माण, जिला प्रशासन के सहयोग से त्वरित युपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा केंद्र के रूप मे क्षेत्र को विकसित कर

आनलाईन कोचिंग सेंटर बनाना एवं प्रतियोगिता परीक्षा के अनुकूल माहौल तैयार करना जैसे सराहनीय कार्य किये हैं तथा विकासखंड भानुप्रतापपुर से अन्य परीक्षा मे सबसे

अधिक छात्र छात्राए चयनित करवाने में सर का विशेष प्रयास और मार्गदर्शन रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button