Ghaziabad News: धार्मिक स्थल पर फेंके जानवर के अवशेष, ग्रामीणों में भारी आक्रोश; आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग
HighLights
- साहिबाबाद के एक गांव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश।
- असामािज तत्व ने धार्मिक स्थल पर फेंके जानवर के अवशेष।
- इस घटना से गांव के लोगों में है भारी आक्रोश।
साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में टीला मोड़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में खेत के पास एक धार्मिक स्थल पर गुरुवार रात करीब 11 बजे जानवर के अवशेष फेंके गए।
वहीं, शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। गुस्साए लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत कराया।
पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत किया
इसके बाद पुलिस ने धार्मिक स्थल की साफ-सफाई कराई गई। पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया है।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।