UP News: सोनभद्र में फाइनेंस कंपनी ने जब्त की स्कूटी, आहत हुई छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
HighLights
- 70 हजार रुपये में 24 माह के किस्त पर ली थी इलेक्ट्रिक स्कूटी
- तीन हजार प्रति माह करना था भुगतान, बाकी थी चार किस्त
- मृतका के पिता को एक सप्ताह पूर्व पाक्सो में हुई है सजा
सोनभद्र। महज चार माह की किस्त बकाया होने पर फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने इंटर की छात्रा की स्कूटी जब्त कर ली। इससे व्यथित छात्रा ने घर में गुरुवार को दोपहर बाद पंखे से फांसी लगा ली। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान ने कोतवाली पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुद्धी थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि स्वजन की ओर से दी गई तहरीर में स्कूटी जब्त होने की जानकारी नहीं दी गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी। स्वजन के अनुसार फाइनेंस कंपनी की ओर से किस्त से जुड़ा सिर्फ एक नोटिस मिला था।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के निमियाडीह गांव निवासी मुबारक अली ने अपनी पुत्री रईसा के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी फाइनेंस कराया था। 24 माह की किस्त पर ली गई स्कूटी का तीन हजार रुपये प्रति माह भुगतान करना था। 20 माह का भुगतान किया जा चुका था।