XXX: Return Of Xander Cage के एक्टर विन डीजल ने दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी फोटोशूट पर दिया रिएक्शन, कुछ यूं लुटाया प्यार
HighLights
- एक्ट्रेस दीपिका का पहला प्रेग्नेंसी फोटोशूट।
- दीपिका की फोटोज ने इंटरनेट पर लगाई आग।
- दीपिका पादुकोण की डिलीवरी इसी महीने है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। XXX: Return Of Xander Cage, Vin Diesel: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही अपने पहले बेबी का स्वागत करेंगे। इस बॉलीवुड कपल ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की शानदार फोटोज पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
विन डीजल ने किया दीपिका की पोस्ट पर कमेंट
प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ सहित कई सेलेब्स ने तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी और दीपिका-रणवीर बधाई दी है। दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म ‘XXX: Return Of Xander Cage’ में उनके सह कलाकार विन डीजल (Vin Diesel) ने भी उनकी पोस्ट पर कमेंट किया है।
ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज में किया काम
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह की पोस्ट पर विन डीजल ने एक फोल्डिंग हैंड इमोटिकॉन के साथ कमेंट किया। दीपिका और विन 2017 में ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में साथ नजर आए थे। यह मूवी दुनिया भर में बड़ी हिट रही थीं।
अपनी प्रेगनेंसी पर दीपिका पादुकोण ने कहा
इससे पहले वोग सिंगापुर (Vogue Singapore) के साथ एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ अपना खुद की फैमिली शुरू करने के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, ‘जब मैं उन लोगों से मिलती हूं, जिनके साथ में बड़ी हुई हूं। वे हमेशा बताते हैं कि मैं जरा भी नहीं बदली हूं।’
दीपिका ने कहा कि इस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोहरत और पैसों से बहक जाना आसान है, लेकिन घर पर कोई भी मेरे साथ सेलिब्रिटी की तरह व्यवहार नहीं करता। मैं पहले एक बेटी और बहन हूं। मैं नहीं चाहती कि यह बदले। मेरी फैमिली मुझे जमीन से जुड़ा रखता है। रणवीर और मैं अपने बच्चे में यही मूल्य डालना चाहते हैं।
आखिरि बार कल्कि 2898 एडी में आई थीं नजर
काम की बात करें तो दीपिका पादुकोण हाल ही में ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी, शोभना और कमल हासन भी हैं।