
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के बारे में जानें खास बातें
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की बात करें तो वह छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से उनका नाता है. कुनकुरी क्षेत्र जशपुर जिले में आता है जो झारखंड से सटा हुआ इलाका है. प्रदेश में आदिवासी समुदाय की आबादी सबसे अधिक है. आपको बता दें कि अजित जोगी के बाद रमन सिंह छत्तीसगढ़ के सीएम बने थे. इसके बाद बीजेपी से सत्ता छिनने के बाद कांग्रेस ने भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ पद की कमान दी. इसके बाद बीजेपी ने जब विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की तो पार्टी ने विष्णुदेव साय को सीएम बनाकर सबको चौंका दिया.
विष्णुदेव साय के बारे में ये भी जानें
- विष्णुदेव साय ने 1980 में बीजेपी का दामन थामा था. पार्टी को मजबूत करने के लिए छत्तीसगढ़ में जमीनी स्तर पर काम करते वे नजर आए.
- विष्णुदेव साय ने 2020 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहकर पार्टी को सेवा दी.
- विष्णुदेव साय सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री के पद पर भी रह चुके हैं.
- विष्णुदेव साय की गिनती संघ के करीबी नेताओं में की जाती है.
- साल 1999 से 2014 तक विष्णुदेव साय रायगढ़ से सांसद चुने जा चुके हैं.
- मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विष्णुदेव साय केंद्र में केंद्रीय राज्यमंत्री के पद पर भी रह चुके हैं.
- पूर्व केंद्रीय मंत्री साय सरगुजा संभाग की कुनकुरी सीट से विधायक के रूप में इस बार निर्वाचित हुए.