CISF Recruitment 2024: सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल फायरमैन भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल/ फायर भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 30 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी। 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ ईएसएम वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
- सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल फायरमैन भर्ती के लिए आवेदन शुरू।
- 30 सितंबर तक रहेगा आवेदन का मौका।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सीआईएसएफ में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की ओर से कॉन्स्टेबल/ फायर भर्ती (CISF Constable Fireman Recruitment 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 31 अगस्त से शुरू कर दिए गए हैं। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्य है वे ऑनलाइन माध्यम से सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2024 तय की गई है।
कौन कर सकता है इस भर्ती के लिए आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 30 सितंबर 2024 के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट नियमनुसार प्रदान की जाएगी।