‘स्वीकृत कराई वंदे भारत, एक सप्ताह में आएगी रिंग रोड के लिए धनराशि’; अरुण गोविल बोले- श्रीराम की कृपा से हो रहा काम
मेरठ सांसद अरुण गोविल ने कहा- उनके प्रयास से सिटी रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। नमो भारत ट्रेन का शुभारंभ मेरठ साउथ भूड़बराल स्टेशन तक होने लगा। 15 साल से रिंग रोड का कार्य लंबित है लेकिन उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर मांग रखी। एक सप्ताह में इसके लिए धनराशि आ जाएगी। शासन से जो धनराशि मिलेगी उससे पीडब्ल्यूडी जमीन खरीदेगा।
मेरठ। सांसद अरुण गोविल ने अब तक के अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर संतोष जताते हुए कहा कि श्रीराम जी की कृपा से सब काम हाे रहे हैं। वह एक माध्यम हैं लेकिन खुशी है कि उनके सांसद बनने के बाद से बहुत से कार्य जो लंबित थे या शुरू नहीं पा रहे थे, कई नई परियोजनाओं की शुरुआत हुई।
कहा कि उनके प्रयास से मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन स्वीकृत हुई और इसका संचालन होने जा रहा है। यही नहीं उनकी रिंग रोड के लिए भी एक सप्ताह में धनराशि स्वीकृत हो जाएगा।