Kalki 2898 AD के सीक्वल को लेकर आया बड़ा अपडेट, Prabhas के फैंस को करना होगा इंतजार
जून 2024 में रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी को लोगों से काफी प्यार मिला। प्रभास कमल हासन दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के अभिनय को काफी सराहा गया। अब फैंस नाग अश्विन की इस मूवी के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इस मूवी की निर्माता ने इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है कि कब इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है।
- कब आएगा कल्कि 2898 एडी का सीक्वल
- फिल्म की निर्माता ने दी बड़ी जानकारी
- प्रभास के फैंस को करना होगा इतना इंतजार
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 में रिलीज हुई कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर गदर काटा। इस लिस्ट में नाग अश्विन के निर्देशन में बनी कल्कि 2898 एडी भी शामिल रही। प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म को लोगों ने काफी प्यार दिया। ये मूवी फिलहाल अब सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म बन चुकी है।
वहीं, अब प्रभास और कल्कि के फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब इस मूवी की निर्माता स्वप्ना दत्त और प्रियंका दत्त ने यह खुलासा कर दिया है कि फिल्म का सीक्वल कब फ्लोर पर आने वाला है।