बांग्लादेश की सीमा पर तैनात यूपी का अग्निवीर जवान बलिदान, डेढ़ साल पहले हुआ था चयन
पश्चिम बंगाल की सीमा पर तैनात अग्निवीर जवान दिलीप निषाद बलिदान हो गए। दिलीप की दिसंबर 2022 में भर्ती हुई थी। जनवरी 2023 में सेना में तैनाती मिली थी। उसके बाबा रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस समय पोते की तैनाती पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में बांग्लादेश सीमा पर थी। मंगलवार रात आठ बजे पोते के मौत की मौत की सूचना सेना के अधिकारियों की ओर से दी गई।
- पश्चिम बंगाल के पडुवा बार्डर पर थी तैनाती
- पार्थिव शरीर लाने के लिए स्वजन पश्चिम बंगाल रवाना
नानपारा/बलहा(बहराइच)। पश्चिम बंगाल की सीमा पर तैनात अग्निवीर जवान की मंगलवार की रात मौत हो गई। सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। गुरगुट्टा गांव निवासी 21 वर्षीय दिलीप निषाद की सेवा के दौरान मौत हो गई।
दिलीप की दिसंबर 2022 में भर्ती हुई थी। जनवरी 2023 में सेना में तैनाती मिली थी। उसके बाबा रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस समय पोते की तैनाती पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में बांग्लादेश सीमा पर थी। मंगलवार रात आठ बजे पोते के मौत की मौत की सूचना सेना के अधिकारियों की ओर से दी गई।
जवान की मौत से डॉक्टर भी हैरान
उसके बड़े भाई विनोद कुमार ने बताया दिलीप पानागढ़ के घने जंगल में तैनात था। उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। दिलीप की मौत पर चिकित्सक भी हैरान हैं। गुरुवार तक मृत जवान का शव पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। लोग संवेदनाएं जताने उसके घर पहुंच रहे हैं।