अयोध्या दुष्कर्म मामला: सपा नेता मोईद खान के कॉम्प्लेक्स चलेगा बुलडोजर, आखिर क्या है कारण?
Ayodhya Rape Case अयोध्या में हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के भाई के कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर की कार्रवाई होना तय है। इस संबंध में प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया था। साथ ही पर संचालित पंजाब नेशनल बैंक को खाली कराने के लिए कहा गया है। बैंक के चलते अब तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं हो पाई है।
- अतिक्रमण की चपेट में हैं आधा दर्जन दुकानें
- परिसर से शिफ्ट किया जा रहा पंजाब नेशनल बैंक
भदरसा (अयोध्या)। सामूहिक दुष्कर्म में आरोपित सपा नेता मोईद खान के भाई के भदरसा में बने अवैध कांप्लेक्स पर बुलडोजर चलना तय है। इसी कॉम्प्लेक्स में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा संचालित की जा रही है। इसके चलते ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। प्रशासन ने बैंक शाखा को एक सप्ताह के अंदर खाली करने का निर्देश दिया था।
बुधवार से बैंक शाखा को खाली किया जाने लगा है। आराेपित सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर पहले ही चल चुका है। उसके बाद पूर्व में किराए पर चल रही भदरसा पुलिस चौकी और प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर पैमाइश हुई। यहां दर्जनभर से ज्यादा दुकानें और मकान आदि अतिक्रमण की श्रेणी में आ रहे हैं। कॉम्प्लेक्स का एक हिस्सा भी अतिक्रमण की चपेट में हैं। राजस्व कर्मियों की पैमाइश के दौरान लगभग 12 फिट तालाब और चकरोड की भूमि पर कॉम्प्लेक्स निर्माण होने की पुष्टि हुई है।
बैंक को कराया गया खाली
उप जिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक गए और बैंक शाखा को 24 घंटे के अंदर खाली करने को कहा।
सीओ आशुतोष तिवारी ने बुधवार को तत्काल बैंक शाखा खाली करने का आदेश दिया। पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक श्रीप्रकाश ने बताया कि बैंक शाखा खाली करने का आदेश दिया गया था, उस आदेश के क्रम में अब बैंक को भरतकुंड के समीप शिफ्ट किया जा रहा है। यह माना जा रहा है कि अगले सप्ताह प्रशासन कांप्लेक्स का ध्वस्तीकरण कर सकता है।