उत्तर प्रदेश में दर्दनाक घटना: सीमा विवाद में उलझी रही दो जिलों की पुलिस, नदी में बह गया शव
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप अपने सिर पर हाथ रख लेंगे। जी हां यहां राप्ती नदी में बहते हुआ शव ने गोरखपुर के गगहा और देवरिया के एकौना थाने को आमने-सामने खड़ा दिया। दोनों जिलों की पुलिस शव को लेकर सीमा विवाद में उलझा रहीं कि फिर से बहकर आगे चला गया।
हाटा बाजार। राप्ती नदी में बहते आए अज्ञात शव ने शुक्रवार को गोरखपुर के गगहा और देवरिया के एकौना थाने को आमने-सामने कर दिया। दोनों थानों की पुलिस एक दूसरे के सीमा क्षेत्र में शव होने का दावा करती रही। अंत में एकौना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव को नदी से नहीं निकाल पाई। अंत में शव बहकर आगे चला गया।
गगहा थाना क्षेत्र में बहने वाली राप्ती नदी के पार कोल केशव गांव देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र में पड़ता है। इसके आसपास के गांव गगहा थाना क्षेत्र में आते हैं। शुक्रवार को कोल केशव के ग्रामीणों ने नदी में एक शव बहता देख गगहा और एकौना थाने की पुलिस को सूचना दी।
कुछ देर बाद गगहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो उस समय शव एकौना थाना क्षेत्र में था। इसके बाद गगहा पुलिस ने एकौना पुलिस को बताते हुए वापस चली गई। आरोप है कि एकौना थाने से सादी वर्दी में पहुंचे दो पुलिसकर्मी काफी देर तक वहीं खड़े रहे, लेकिन शव को बाहर निकलवाने की कोशिश नहीं की।
ग्रामीणों का आरोप है कि जिस जगह शव रुका था, वह देवरिया जनपद की सीमा में है। एकौना थाने की पुलिस आई थी, लेकिन शव के बहने का इंतजार करती रही।
क्या बोले जिम्मेदार
सीओ रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि शव एकौना थाना क्षेत्र में नहीं था। थाने के दो पुलिसकर्मी मौके पर गए थे और जांच पड़ताल कर वापस आकर रिपोर्ट की।
सीओ बांसगांव उदय प्रताप सिंह ने बताया सूचना पर गगहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। लेकिन, शव देवरिया जिले में था।