Prayagraj News: पति-पत्नी का शव फंदे पर लटका देख मचा हड़कंप, लव मैरिज का ऐसा अंत देखकर हर कोई हैरान

प्रयागराज के शिवकुटी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह 20 वर्षीय चालक भगवानदास उर्फ राजेंद्र और उसकी पत्नी लक्ष्मी उर्फ नेहा के शव उनके घर में फंदे से लटके मिले। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
HIGHLIGHTS
- जेल से छूटने के बाद दोनों ने मंदिर में की थी शादी, लड़के के घरवालों ने लगाया हत्या करने का आरोप
- पुलिस बता रही आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट, शिवकुटी के मेंहदौरी इलाके में घटना से खलबली
प्रयागराज। शिवकुटी के मेंहदौरी इलाके में मंगलवार सुबह संदिग्ध दशा में 20 वर्षीय चालक भगवानदास उर्फ राजेंद्र और उसकी 20 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी उर्फ नेहा की मौत हो गई। दोनों फंदे पर लटके मिले। इस घटना से कांशीराम आवास कालोनी में खलबली मच गई।
लड़के के घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि दंपती ने पारिवारिक कारणों से आत्महत्या की है। हालांकि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होने की बात कही जा रही है। तीन साल पहले लक्ष्मी के चक्कर में ही राजेंद्र जेल गया था। जमानत पर बाहर आने के बाद उसने मंदिर में शादी की थी।