Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा के लिए जल्द शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन का तरीका

परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद पूरा आवेदन पत्र भरने के बाद ही वे इस आयोजन के लिए आवेदन कर पाएंगे। वहीं अगर शिक्षक और पैरेंट्स भी इवेंट में शामिल होना चाहते हैं तो वे भी भाग ले सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से हर वर्ष परीक्षा पे चर्चा का आयोजन किया जाता है। इस साल भी यह प्रोगाम आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए संभावना है कि जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाए। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है लेकिन पिछले वर्षों के पैटर्न को देखते हुए जल्द ही शुरू होने की संभावना है। बता दें कि हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में चयनित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को पीएम मोदी से संवाद करने का मौका मिलता है। इस प्रोगाम का प्रसारण फेसबुक और यूट्यूब पर भी किया जाता है।
तनाव से निपटने के टिप्स देते हैं पीएम मोदी