ASEAN-India Summit: ‘हम शांतिप्रिय देश, एकता और अखंडता को देते हैं महत्व’, आसियान शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में भाग लेने तथा इन समूहों के देशों के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर लाओस पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-आसियान की दोस्ती समन्वय संवाद और सहयोग ऐसे समय में बहुत महत्वपूर्ण है जब दुनिया के कई देश संघर्ष और तनाव का सामना कर रहे हैं।
HighLights
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेने लाओस पहुंचे
- पीएम मोदी ने कहा- मेरा मानना है कि 21वीं सदी भारत और आसियान देशों की सदी है
पीटीआई, वियनतियाने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लाओस पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि जब दुनिया के कई हिस्से संघर्ष और तनाव का सामना कर रहे हैं, ऐसे समय में भारत-आसियान की दोस्ती बहुत महत्वपूर्ण है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एक शांतिप्रिय राष्ट्र हैं। हम राष्ट्रों की एकता और अखंडता को महत्व देते हैं। हम अपने युवाओं को उज्ज्वल भविष्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।