Leopard In Meerut: तेंदुए की गुर्राहट से थर्राया किठौर, रात भर सहमे रहे पुलिसकर्मी; रेस्क्यू में जुटी टीम

Leopard In Meerut Update News मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में एक तेंदुए की गुर्राहट से पुलिसकर्मी और आसपास के लोग रात भर सहमे रहे। असीलपुर साईफन चौकी के नाले में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पदचिह्नों से तेंदुए की पुष्टि की। वन विभाग की टीम घायल तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में जुटी है।
HIGHLIGHTS
- वन विभाग की टीम ने की पैरों के निशान से तेंदुए की पुष्टि
- घायल अवस्था में होने का अनुमान
मेरठ। Meerut News: मेरठ के किठौर थानान्तर्गत असीलपुर साईफन चौकी के नाले में तेंदुए की गुर्राहट सुन पुलिसकर्मी और आसपास बसे लोग रातभर थर्राते रहे। भयभीत पुलिसकर्मी और अहेरिया जाति के लोग रातभर सोए नही।
चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने वन विभाग को सूचना दी। जिस पर वन टीम मौके पर पहुंची और पदचिह्न देख तेंदुए की पुष्टि करते हुए धरपकड़ की तैयारी में लग गई। हालांकि संसाधनों के अभाव में टीम बेबस नजर आई।