Haldwani: एमबीबीएस के छात्र डकार गए 20 लाख रुपये का खाना, अब भुगतान में आनाकानी

Medical Collage Haldwani हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 40 छात्रों ने 20 लाख रुपये का भोजन खा लिया लेकिन भुगतान नहीं किया। यह मनमानी तीन साल से चल रही थी। अब कॉलेज प्रशासन ने इन छात्रों को नोटिस जारी किया है और 30 सितंबर तक भुगतान नहीं करने पर हॉस्टल से निष्कासन की चेतावनी दी है।
HIGHLIGHTS
- राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में छात्रों के चार छात्रावासों का मामला
- तीन वर्ष से चल रही है मनमानी, कई छात्रों के स्वजन भी कर रहे अनदेखी
हल्द्वानी । Medical Collage Haldwani: राजकीय मेडिकल कालेज में एमबीबीएस के 40 छात्र 20 लाख रुपये का भोजन डकार गए, लेकिन भुगतान नहीं किया। छात्रों की मनमानी का यह सिलसिला तीन वर्ष तक चलता रहा।
जब मामला कालेज प्रशासन के संज्ञान में आया तो इन छात्रों को नोटिस थमा दिया गया है। 30 सितंबर तक भुगतान नहीं करने पर हास्टल से निष्कासित करने चेतावनी दी गई है। राजकीय मेडिकल कालेज के छात्रावासों में कई छात्र खुलकर मनमानी पर उतारू हैं।