
रायपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज सोमवार से शुरुवात ही गई हो गई है। सत्र में पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण से शुरू हुआ, इस बजट सत्र में सरकार की नीतियों और उपलब्धियों का उल्लेख किया गया ।
बाजट सत्र में पहले ही दिन सदन में सभी कार्यमंत्रणा समिति के सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सदन में शोक प्रकट किया। सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाया।
ट्रिपल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में बन गई है।
मुख्य समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक ली गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा विधानसभा के बजट सत्र की आज शुरुआत हो रही है। राज्यपाल के अभिभाषण के कहा से सत्र की शुरुआत हो रही है। पिछली बार के समावेशी बजट से मोदी की गारंटी को पूरा किया गया था। इस बजट सत्र में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छग सरकार का कल्याणकारी, समावेशी अनुपूरक बजट आने वाला है। अटल बिहारी वाजपेयी के हर संकल्प को सरकार पूरा करेगी। इस बजट सत्र में सीएम साय ने नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्यों में सरकार गति लागे की बात कही। साथ ही सीएम साय ने अगला विधानसभा सत्र नए विधानसभा भवन में करने की बात कही है।
मार्च को होगा अनुपूरण बजट पेश।
सत्र में वित्तमंत्री 3 मार्च को करेंगे बजट पेश, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर बताया कि 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी सरकार का बजट पेश करेंगे, जो साय सरकार का दूसरा बजट होगा।
विधायक करेंगे नए विधानसभा भवन का दौरा।
बजट सत्र के पहले दिन सभी विधायक नया रायपुर में निर्माणाधीन विधानसभा भवन का दौरा करेंगे। सत्र में 2367 प्रश्नों के साथ ध्यान आकर्षण की 122 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिन पर चर्चा होगी।
कैबिनेट मीटिंग में 4 विधेयकों को दी मंजूरी।
शनिवार को हुई साय कैबिनेट बैठक में चार महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी दी गई, जिनमें स्टांप ड्यूटी संशोधन, लोकतंत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान, अनुपूरक बजट और 2025-26 के बजट अनुमान शामिल हैं। इसके अलावा, 30 साल की सेवा पूरी कर चुके IFS अफसरों को PCCF के बराबर वेतन देने का फैसला लिया गया।
विधानसभा सत्र का सीधा प्रशारण देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/live/RT-NNlS8IyU