पेट्रोल पंप मालिक से 76 हजार की लूट, बदमाश टक्कर मारकर फरार।

रायपुर। राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला माना थाना क्षेत्र का है, जहां पेट्रोल पंप व्यापारी के साथ लूट की वारदात हुई। जानकारी के अनुसार, दो बदमाशों ने व्यापारी की कार को टक्कर मारकर रोका, फिर मारपीट कर 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।पीड़ित व्यापारी हरीश अग्रवाल ने माना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह एस फ्यूल से अपने घर समता कॉलोनी लौट रहे थे। रास्ते में कमल विहार चौक के पास उनकी कार जैसे ही एक ब्रेकर के पास पहुंची, तभी पीछे से दो बाइक सवार बदमाशों ने टक्कर मार दी। हरीश अग्रवाल जब कार से उतरकर गाड़ी देखने लगे, तो दोनों बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान बदमाशों ने उन्हें जमीन पर गिरा दिया और उनकी जेब से 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इस हमले में हरीश अग्रवाल को हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद उन्होंने माना थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।