Rohit Sharma: ‘हर टीम को भारत को हराने में मजा आता है’, IND vs BAN 1st Test से पहले ‘हिटमैन’ ने बांग्लादेश को दी वॉर्निंग

Rohit Sharma PC IND vs BAN भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होना है। भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट टीम चेन्नई के मैदान पर उतरेगी तो उसका लक्ष्य पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म को बरकरार रखना होगा। इस सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए।
HIGHLIGHTS
- रोहित शर्मा ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की
- रोहित शर्मा ने बांग्लादेश टीम की उड़ाई खिल्ली
- ‘उन्हें मजे लेने दो, देख लेंगे’- रोहित शर्मा
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma Press Conference: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने बयान से विपक्षी टीम को चेताया। 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाना है। यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में होगा।
सीरीज से पहली हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि चेन्नई में हमारा एक अच्छा कैंप रहा, हमने काफी घंटों तक प्रैक्टिस की। कुछ प्लेयर्स दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं, तो वह पहले से ही तैयार हैं और मुझे लगता है कि हम सीरीज के लिए बिल्कुल तैयार है।