बुआ की हत्या… फिर जेवर बेचकर गर्लफ्रेंड के साथ भागने का था प्लान, नाबालिग गिरफ्तार
ग्रामीण ने बताया कि उनकी सबसे छोटी बहन जामफूल के पति की मौत हो चुकी है। वह मायके में ही अपने भाई बलदाऊ के घर पर रहती थी। उसकी हत्या के बाद आरोपी नाबालिग ने जेवर बेच दिए और पैसे लेकर गर्लफ्रेंड के साथ फरार होने की तैयारी में था। मगर, इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पौंसरी में रहने वाली महिला की उसके ही भतीजे ने हत्या कर दी। इसके बाद उसने परिवार को गुमराह किया। इधर, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित भाग निकला। सूचना पर पुलिस ने शव का पीएम कराया है। शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
पांच दिन बाद बदबू आने से खुला राज
करीब पांच दिन बाद राजेश ने बताया कि घर पर कोठी की ओर से किसी जानवर के मरने की बदबू आ रही है। साथ ही उसने बताया कि कमरे में ताला लगा है। चाबी जामफूल के पास है। बलदाऊ ने पूरे मामले की जानकारी गांव के सरपंच और पुलिस को दी। इस पर बुधवार को पुलिस की टीम गांव पहुंच गई।
पुलिस ने गांव वालों की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़ा। धान की कोठी में रेत भरी थी। इसे हटाने पर जामफूल का शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर राजेश की तलाश की। तब तक वह फरार हो गया था। पुलिस ने गांव में ही घेराबंदी कर आरोपित राजेश को पकड़ लिया।
दोस्तों ने लाश को लगाया था ठिकाने
आरोपित बुआ के जेवर को बेचकर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर भागने की योजना बना चुका था। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि बुआ की हत्या की जानकारी उसने अपने दोस्तों को दी थी। दोस्तों ने ही शव को ठिकाने लगाने में मदद की थी। उसके सहयोगियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।
चावल और रुपये चुराने पर लगाई थी डांट
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपित राजेश आए दिन नशा करता था। कुछ काम नहीं करने के कारण वह नशा करने के लिए घर के चावल चोरी कर बेच देता था। उसकी बुआ गांव में रोजी मजदूरी करती थी। इससे मिले रुपयों को भी वह चोरी कर लेता था।
कुछ दिन पहले ही उसने रुपये और चावल चोरी कर लिया था। इसके कारण महिला ने अपने भतीजे को डांट लगाई थी। इसी बात से नाराज होकर उसने अपनी बुआ की हत्या कर दी।