अपराधछत्तीसगढ़
27 हजार में उज्बेकिस्तान से पहुंची थी युवती, एप में होता था सौदा, 11 दलाल गिरफ्तार
आरोपी भावेश आचार्य ने युवती को बुलाने के एवज में 27 हजार रुपये दलाल को दिए थे। पुलिस ने युवती और आरोपित से पूछताछ के बाद 11 दलालों को गिरफ्तार किया है। इसमें रायपुर, कवर्धा और कोलकाता से आरोपितों को पकड़ा गया है।
आरोपी भावेश आचार्य ने युवती को बुलाने के एवज में 27 हजार रुपये दलाल को दिए थे। पुलिस ने युवती और आरोपित से पूछताछ के बाद 11 दलालों को गिरफ्तार किया है। इसमें रायपुर, कवर्धा और कोलकाता से आरोपितों को पकड़ा गया है।
दरअसल, पांच फरवरी की दरमियानी रात थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत वीआइपी रोड में शराब के नशे में धुत्त विदेशी युवती ने अपनी कार से एक्टिवा वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया था। घटना में एक्टिवा सवार तीन व्यक्तियों को गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान अरुण कुमार विश्वकर्मा की मौत हो गई थी।