बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए अपनाएं ये ट्रिक, साइंस में मिल जाएंगे अच्छे अंक
दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए साइंस विषय बहुत महत्वपूर्ण है. सांइस के तहत तीन विषय फिजिक्स, केमिस्टी और बायोलॉजी आता है. परीक्षा की तिथि में समय कम रह गए हैं, ऐसे में ब्लू प्रिंट के आधार पर तैयारी करें. इससे पता चल जाएगा कि कितने अंक के सवाल पूछे जाएंगे. रिविजन करते वक्त सॉफ्ट और हार्ड टॉपिक का चयन कर तैयारी करें.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा दसवीं बोर्ड की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 10वीं बोर्ड की परीक्षा तीन मार्च से शुरू होकर 24 मार्च को संपन्न होगी. बोर्ड एग्जाम के मार्क्स करियर के चुनाव में बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. कई बार अच्छे मार्क्स नहीं होने पर छात्रों को अच्छे शिक्षण संस्थानों में प्रवेश नहीं मिल पाता है. वहीं कई बार भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने में भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बोर्ड की परीक्षा शुरू होने में करीब डेढ़ माह का समय शेष रह गया है. बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्र इन आखिरी के कुछ दिनों में अपनी तैयारी विशेष ध्यान दें तो अच्छे नंबर ला सकते हैं
ब्लू प्रिंट के आधार पर करें तैयारी
शिक्षा विशेषज्ञ व्याख्याता भूषण पटेल ने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए साइंस यानी विज्ञान का विषय बहुत महत्वपूर्ण है. स्टूडेंट्स अगर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि साइंस में बेसिकली तीन पार्ट्स होते हैं. जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी शामिल है. ऐसे में सबसे पहले ब्लू प्रिंट का महत्वपूर्ण भूमिका होता है. इसके माध्यम से कौन से चैप्टर से कितने नंबर के सवाल पूछे जाएंगे, यह पता चल जाता है. पहले ब्लू प्रिंट से देख सकते हैं कि फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से कितना सवाल आने वाला है. इसके बाद जो आसान और सरल टॉपिक लगता है, उसको पहले कम्प्लीट करना चाहिए.
विज्ञान विषय की तैयारी में इन बातों का रखें ख्याल
हार्ड या कठिन टॉपिक को भी इसी तरह देख लें कि कितने नंबर का आ रहा है. अगर उसमें कुछ छोड़ने लायक है और सीखने में दिक्कत हो रही है तो उसे छोड़ सकते हैं, क्योंकि परीक्षा की तैयारी के लिए समय कम है. जितना पढ़ लिए, अब उसे बार बार रिवीजन करने का समय आ गया है. आज कल बोर्ड परीक्षा में सवाल पूछने का तरीका बदल गया है. फिजिक्स सेक्शन में लाइट से सबंधित सभी क्वेश्चन बना सकते हैं. इसके अलावा थर्मोडायनामिक्स से एक दो नंबर के सवाल आते हैं, इन्हें बना सकते हैं. केमेस्ट्री से सीमेंट बनाने का फार्मूला, कांच बनाने का फार्मूला, बायोलॉजी में लिंग निर्धारण, हृदय, पाचन क्रिया जैसे टॉपिक से सवाल आते ही हैं. इसके अलावा साइंस की तैयारी करने के लिए विद्यार्थियों को विगत 5 वर्षों का अनसाल्ड का अवलोकन अवश्य करना चाहिए. वहां से बहुत सारे सवाल समझ आ जाएंगे, जो बोर्ड परीक्षा में पूछे जाते हैं.