
माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने नव वर्ष में जांजगीर-चांपा जिले को स्पोर्ट्स स्टेडियम के रूप में बड़ी सौगात दी है।
आज मुख्यमंत्री जी द्वारा जांजगीर के खोखरा भांठा में बनाये गए स्पोर्ट्स स्टेडियम का विधिवत शुभारंभ कर उसे खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को अर्पित किया गया|
मुख्यमंत्री जी के आगमन पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचे छोटे बच्चों और खिलाड़ियों ने ग्रीटिंग कार्ड और गुलाब का फूल भेंट कर मुख्यमंत्री जी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने खिलाड़ियों के आग्रह पर बैटिंग भी की।
इस स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों को एक साथ एक ही जगह पर क्रिकेट, फुटबॉल रनिंग ट्रैक, स्केटिंग, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल जैसे कई खेलों के लिए शानदार मंच मिलेगा।